TL431 द्वारा संचायिका आवेष संकेतक


आज का परिपथ बहुत ही सरल और  काफी उपयोगी है।
यह परिपथ कम संख्या में अवयवों का प्रयोग कर आसानी से बनाया जा सकता है।  
इस परिपथ का कार्य यह है कि जैसे ही हमारी संचायिका जो कि अभी अवेषित हो रही है
अपने पूर्ण विभव  पर पहुंच जाएगी तो यह लाल रंग की एलईडी को जला देगा।
इस परिपथ में पूर्ण विभव का मान 14.4 वोल्ट  रखा है।
जैसे ही संचायिका का विभिव स्तर 14.4 वोल्ट  हो जाएगा तो यह परिपथ अपना कार्य दर्शाते हुए लाल रंग की
एलईडी को जला देगा।


R1 तथा R2 यह दोनों एक विभव वितरक का कार्य करते हैं और
टी एल 431 को 14.4 वोल्ट पर चालू कर देते हैं।   और R3 लाल एलईडी की धारा को नियंत्रित करता है।




लेखक
अनिरुद्ध शर्मा

अनि-प्रयोगशाला

Post a Comment

Previous Post Next Post