NPN तथा PNP ट्रांजिस्टर का चिन्ह किसी परिपथ में पढना

हमें ट्रांजिस्टर  का चिन्ह तो पता होता है पर हम यह भूल जाते हैं की यह चिन्ह एक NPN ट्रांजिस्टर का है या एक PNP ट्रांजिस्टर का.
इसे समझना बड़ा ही आसान है







जैसा की हम देख पा रहे हैं की दोनों चिन्हों में अंतर सिर्फ तीर के निशान  का हैं. एक चिन्ह में तो यह अंदर को जा रहा हैं और एक चिन्ह मे यह बाहर को, अब यह कैसे याद रखा जाये की किस में यह अंदर और किस में यह बाहर.
इसका भी सरल तरीका बताता हूँ.


दोनों ही प्रकार के ट्रांजिस्टर के चिन्ह को पढने के लिए हम इसके अंग्रेजी नाम का ही प्रयोग करेंगे जैसे की 
NPN- ना पकड़ ना, मानो कोई यह कह रहा हैं की इसको मत पकड़ो, इसे जाने दो, तो इसमें तीर का निशान बाहर की तरह होगा
PNP - पकड़ ना पकड़, मानो कोई यह कह रहा है की इसको पकड़ ना, यानि इसको पददो, तो इसमें तीर का निशान अंदर को होगा 



Post a Comment

Previous Post Next Post